Monday , October 14 2024
Home / देश-विदेश / उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-चाचा-भतीजे जांच में दोषी मिले तो जेल में बीतेगा जीवन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-चाचा-भतीजे जांच में दोषी मिले तो जेल में बीतेगा जीवन

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि चाचा और भतीजे को लेकर सीबीआई जांच चल रही है। जांच में दोषी पाए गए तो फिर दोनों का जीवन जेल में बीतेगा।

केश प्रसाद मौर्य इटावा के  ताखा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। सभा में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव अपने आपको जसवंत नगर तथा इटावा का मुख्यमंत्री बताते थे, लेकिन अब जरा सी सुरक्षा हटी है तो परेशान हो गए हैं। अभी चाचा-भतीजे की जांच चल रही है और दोषी पाए गए तो जेल जाना होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि इस बार जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में कमल खिला देना वे विश्वास दिलाते हैं कि इस क्षेत्र के लोगों की हैसियत डिप्टी सीएम के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई हैं और पात्रों को लाभ पहुंचाया है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।