Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आयकर विभाग ने कनार्टक के भाजपा नेता कृष्णा के दामाद के ठिकानों पर की छापेमारी

आयकर विभाग ने कनार्टक के भाजपा नेता कृष्णा के दामाद के ठिकानों पर की छापेमारी

बैंगलुरू 21 सितम्बर। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और विदेशमंत्री एस.ए.कृष्‍णा के दामाद वी. जी. सिद्धार्थ के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने आज छापेमारी शुरू की है।

आयकर की टीम ने यहां पर स्थित कैफे कॉफी डे कंपनी के मुख्‍यालय में छापेमारी की। इस कंपनी के मालिक जाने माने व्‍यापारी वी.जी.सिद्धार्थ हैं,जिनकी कॉफी आउटलेट्स की श्रृंखला दुनियाभर में फैली है।आयकर टीम ने सिद्धार्थ के आवास और कर्नाटक के चिकमागलूर तथा हासन स्थित ठिकानों सहित वे-टू वेल्‍थ कार्यालयों पर भी छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि टीम ने उनके कर्नाटक के अलावा देश भर के 20 अन्‍य ठिकानों पर भी छापेमारी की।सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और विदेशमंत्री एस.ए.कृष्‍णा के दामाद हैं।