Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / हिम से बने शिवलिंग के समक्ष ही लोग रहे चुपचाप-एनजीटी

हिम से बने शिवलिंग के समक्ष ही लोग रहे चुपचाप-एनजीटी

नई दिल्ली 14 दिसम्बर।राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी)ने आज स्‍पष्‍ट किया कि उसने दक्षिण कश्‍मीर में अमरनाथ गुफा तीर्थ स्‍थल को मौन रहने वाला क्षेत्र घोषित नहीं किया है।

अधिकरण के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति स्‍वतंत्र कुमार के नेतृत्‍व वाली पीठ ने आज कहा कि केवल हिम से बने शिवलिंग के समक्ष ही लोग चुपचाप रहें।

इससे पहले अधिकरण ने कहा था कि अमरनाथ गुफा के आसपास के इलाके में लोग मौन रहें तो इससे हिमस्‍खलन को रोकने और इसके प्राचीन स्‍वरूप को बनाए रखने में मदद मिलेगी।