बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर बेहद असंवेदनशील बयान दिया है. राजधानी पटना (Patna) में मीडिया से बात करते हुए CM नीतीश ने कहा जो भी जहरीली शराब पिएगा वो मरेगा, इसमें कोई नई बात नहीं है.

नीतीश कुमार का असंवेदनशील बयान
नीतीश कुमार ने कहा, ‘जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. ऐसे में लोगों को खुद भी सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब ही मिलेगी.जो शराब पियेगा वो मरेगा ही. इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा.’
कल विधानसभा में भड़के आज यूं निकाला गुस्सा
बिहार में शराब माफिया एक्टिव है. राज्य में समय-समय पर जहरीली शराब से होने वाली मौतों की वजह से सरकार विपक्ष खासकर बीजेपी (BJP) के निशाने पर है. अब तक छपरा में 36 मौते हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने 50 से ज्यादा मौतें होने की बात कहते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि गांव में ज्यादा लोगों की मौते हुई हैं और पुलिस गलत आंकड़ा पेश दे रही है.
बुधवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौतों पर बयान देते हुए बीजेपी नेताओं पर भड़ास निकाली थी. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने जब जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपना आपा खो दिया. तब नीतीश ने कहा कि क्या हो गया है तुम्हें… शराबबंदी के पक्ष में था न?
आबकारी मंत्री का बचाव?
गौरतलब है कि शराबबंदी पर कुछ ऐसा ही असंवेदनशील बयान नीतीश कुमार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने दिया था. जहरीली शराब से हुई मौतों पर राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ‘जब शराब बंदी है तो शराब का सेवन गलत है. गैर कानूनी है, पोस्टमार्टम आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. कानून तो बन गया 2016 में हमने पास किया लेकिन कानून तो अंग्रेजों ने भी 100 साल पहले बनाया था लेकिन आज भी चोरी और मर्डर की घटनाएं होती रहती हैं. कानून वही मानते हैं जो कानून का पालन करते हैं. लेकिन कानून तोड़ने वाले लोग भी समाज में कम नहीं है.’
शराबबंदी पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ का बयान
वहीं शराबबंदी को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि जहरीली शराब से हो रही मौत से बचना है तो सभी को अपनी बॉडी की इम्युनिटी बढ़ानी होगी.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India