Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आदिवासियों के हत्या के मामले में सोनभद्र के डीएम,एसपी हटाए गए

आदिवासियों के हत्या के मामले में सोनभद्र के डीएम,एसपी हटाए गए

लखनऊ 04 अगस्त।उत्‍तर प्रदेश सरकार ने एक भूमि विवाद में पिछले महीने 10 आदिवासियों की हत्‍या की जांच के बाद सोनभद्र जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्‍ट्रेट को हटा दिया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज यहां संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि जिला मजिस्‍ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

ज्ञातव्य है कि सोनभद्र जिले में एक भूमि विवाद में ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने आदिवासियों के एक समूह पर गोलियां चला दी थी जिसमें दस लोग मारे गये थे और 28 घायल हुए थे।