Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / हरियाणा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को मिली 20 साल कैद की सजा

हरियाणा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को मिली 20 साल कैद की सजा

हरियाणा के जींद की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी व्यक्ति को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर साढ़े 36 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) डॉ. चंद्रहास की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई तथा उस पर साढ़े 36 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

अदालत ने कहा कि इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पीड़िता को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार, जुलाना थाना इलाके की एक महिला ने 16 अक्टूबर 2020 को पुलिस से शिकायत की थी कि 12 अक्टूबर रात को अकालगढ़ गांव का टिंकू उसकी 13 वर्षीय बेटी का घर से अपहरण कर एक खाली खेत में बने एक कमरे में ले गया था और वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी, लेकिन जब उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी तब पूछताछ करने पर उसने टिंकू की करतूत के बारे में उसे बताया।

महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर टिंकू के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बनाने, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।