Thursday , October 31 2024
Home / Uncategorized / रमन ने सड़क हादसे में चार स्कूली बालिकाओं की मौत पर किया दुःख व्यक्त

रमन ने सड़क हादसे में चार स्कूली बालिकाओं की मौत पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 18 दिसम्बर ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बेमेतरा जिले में परपोड़ी के पास हुए सड़क हादसे में चार स्कूली बालिकाओं की कल हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने दिवंगत बालिकाओं के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।प्रत्येक मृत बालिका के परिवार को राज्य सरकार के विभिन्न मदों से 60 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी।

डॉ.सिंह ने चारों दिवंगत बालिकाओं के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए की सहायता देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन द्वारा 25 हजार रूपए अलग से दिए जाएंगे। साथ ही छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दस-दस हजार रूपए की राशि दी जाएगी।