Wednesday , October 16 2024
Home / देश-विदेश / यूपी के इन शहरों की हवा जहरीली, चेक करें एक्‍यूआई..

यूपी के इन शहरों की हवा जहरीली, चेक करें एक्‍यूआई..

ऐसा लगता है कि यूपी वालों को फिर फेस मास्क में छिपना पड़ेगा। एक बार फिर वही समय आ गया है जब स्मॉग और कोरोना के डर से सभी के चेहरे मास्क के पीछे ढके थे। दरअसल, एक बार फिर भारत में कोरोना के केस मिलने शुरू हो गए हैं। वहीं यूपी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी नहीं सुधर रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार यूपी के कई शहरों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में आ रहा है। हालांकि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इसमें सुधार देखने को मिला था लेकिन एक बार फिर कई शहरों का एक्यूआई 300 के पार है।

यूपी की राजधानी लखनऊ का भी एक्यूआई 300 के पार होने के साथ हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में चली गई है। गुरुवार की सुबह लखनऊ का 301 एक्यूआई दर्ज किया गया है। लखनऊ समेत 4 शहरों का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में 338 एक्यूआई, नोएडा में 344 एक्यूआई और ग्रेटर नोएडा में 349 एक्यूआई के साथ हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

बता दें कि इन शहरों के अलावा कई शहरों का एक्यूआई 200 के पार है। इन शहरों की हवा की गुणवत्ता भी खराब बताई जा रही है। इनमें मेरठ में 250 एक्यूआई, मुजफ्फरनगर में 249 एक्यूआई और बुलंदशहर में 231 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जैसे-जैसे सांस संबंधी बीमारियां बढ़ती हैं, डॉक्टर माता-पिता को बच्चों की रक्षा करने की आवश्यकता के बारे में आगाह करते हैं। बच्चे अधिक तेजी से सांस लेते हैं और वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना केस आने के साथ ही माता-पिता को बच्चों के लिए ज्यादा सावधानी रखनी होगी।

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर76ठीक है
 रोहता113अच्छी नहीं है
 संजय पैलेस130अच्छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी102अच्छी नहीं है
 शाहजहां गार्डेन96ठीक है
 शास्त्रीपुरम156अच्छी नहीं है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेजडाटा नहीं है 
बरेलीसिविल लाइंस110अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर121अच्छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम231खराब है
फिरोजाबादनगला भाऊ92ठीक है
 विभब नगर111अच्छी नहीं है
गाजियाबादइंदिरापुरम270खराब है
 लोनी234खराब है
 संजय नगर235खराब है
 वसुंधरा338बहुत खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय187अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3349बहुत खराब है
 नॉलेज पार्क 5337बहुत खराब है
हापुड़आनंद विहार121अच्छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर158अच्छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर173अच्छी नहीं है
 आईआईटी63ठीक है
 कल्याणपुर178अच्छी नहीं है
 नेहरू नगर157अच्छी नहीं है
खुर्जाकालिंदी कुंज189अच्छी नहीं है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी171अच्छी नहीं है
 सेंट्रल स्कूल278खराब है
 गोमती नगर68ठीक है
 कुकरैल144अच्छी नहीं है
 लालबाग301बहुत खराब है
 तालकटोरा294खराब है
मेरठगंगा नगर99ठीक है
 जय भीम नगर250खराब है
 पल्लवपुरम112अच्छी नहीं है
मुरादाबादबुद्धि विहार124अच्छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क96ठीक है
 रोजगार कार्यालय114अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी128अच्छी नहीं है
 कांशीराम नगर126अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर128अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी249खराब है
नोएडासेक्टर 125227खराब है
 सेक्टर 62338बहुत खराब है
 सेक्टर 1321बहुत खराब है
 सेक्टर 116344बहुत खराब है
प्रयागराजझूंसी146अच्छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी112अच्छी नहीं है
 नगर निगम121अच्छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार115अच्छी नहीं है
 भेलपुर103अच्छी नहीं है
 बीएचयू92ठीक है
 मलदहिया128अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी134अच्छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा