नई दिल्ली 25 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि मुजफ्फरपर बालिका आश्रयगृह मामले की जांच रिपोर्ट भयावह है, जहां अनेक लड़कियों से दुष्कर्म और यौन दुराचार किया गया था।
न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि आश्रयगृह का मालिक ब्रजेश ठाकुर दबदबे वाला व्यक्ति है।
ठाकुर पर सीबीआई की ओर से लगे आरोप का संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने उसे नोटिस जारी करके स्पष्ट करने को कहा है कि उसे राज्य के बाहर की जेल में क्यों न भेज दिया जाए। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।