रायपुर 18 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता एवं विधायक अमित जोगी ने कहा हैं कि भाजपा को केवल क्षेत्रीय दल ही चुनावी शिकस्त दे सकते है,कांग्रेस उसे हराने में सक्षम नही है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गुजरात चुनाव ने यह एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा को केवल और केवल क्षेक्षीय दल ही परास्त कर सकते हैं।कांग्रेस में दम नहीं है।पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और दिल्ली इसके उदाहरण हैं।
उन्होने कहा कि गुजरात में जहाँ जनता में भाजपा के विरुद्ध व्यापक रोष था वहीं कांग्रेस के प्रति अविश्वास भी था।जरात में एंटी इन्कम्बेंसी को कांग्रेस अपने पक्ष में करने में असमर्थ साबित हुई। दोनों राष्ट्रीय दल जनहित के मुद्दों को छोड़कर जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद की राजनीति करते रहे।
श्री जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी दोनों राष्ट्रीय दल ‘सीडीवाद’ की गंदी राजनीति कर रहे हैं जबकि जनता, जोगी जी के नेतृत्व में ‘सीजीवाद’ (मतलब छत्तीसगढ़वाद) को जिताने का मन बना चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India