Monday , January 20 2025
Home / बाजार / अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर आई तेजी, यहां चेक करें नई रेट लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर आई तेजी, यहां चेक करें नई रेट लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी का दौर देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। हालांकि, इसके बावजूद देश में 24 दिसंबर यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ।

क्या है रेट लिस्ट: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

इन शहरों में क्या है हाल

चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर