नई दिल्ली18दिसम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में जनादेश को स्वीकारते हुए दोनो राज्यों की नई सरकारों को बधाई है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि.. मैं गुजरात और हिमाचल की जनता का मेरे प्रति प्यार दिखाने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के मेरे भाइयों और बहनों आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है..।
श्री गांधी ने आगे कहा कि..आप उनसे अलग हैं, जिनके खिलाफ लड़े.आपने गुस्से के खिलाफ सम्मान से लड़ाई लड़ी..।आपने यह दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत शालीनता और साहस है..।