Sunday , October 6 2024
Home / मनोरंजन / आज है फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ का जन्मदिन, गानों के अलावा महंगी गाड़ियों का भी रखते है शौक..

आज है फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ का जन्मदिन, गानों के अलावा महंगी गाड़ियों का भी रखते है शौक..

दिलजीत दोसांझ का 6 जनवरी को जन्मदिन है और वे आज 38 वर्ष के हो गए हैं। वह गानों के अलावा महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसमें जी63 एएमजी एक्टर (G63 AMG Actor), पॉर्श पनामेरा (Porsche Panamera) जैसी कार शामिल है। उनके कलेक्शन में काफी महंगी गाडियां है और इनकी कीमत करोड़ों में है। 

दिलजीत दोसांझ को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है

दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अपने कपड़ों बल्कि अच्छी हाई एंड गाड़ियों के लिए भी काफी फेमस है। उन्हें महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। वह पॉर्श पनामेरा के मालिक है। इसकी कीमत 1 करोड़ 89 लाख रुपये है। बॉलीवुड के कई कलाकारों के पास यह गाड़ी पाई जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दलेर मेहंदी जैसे लोग शामिल है। यह गाड़ी दिलजीत दोसांज की भी काफी पसंदीदा है। यह गाड़ी जर्मन एसयूवी है। इसमें कंफर्ट के अलावा इन्फोटेनमेंट का भी ध्यान रखा गया है। 

दिलजीत दोसांझ की दूसरी गाड़ी बीएमडब्ल्यू 520 है

दिलजीत दोसांझ की दूसरी गाड़ी बीएमडब्ल्यू 520 है। इसकी कीमत 61.48 लाख रुपये है। इस गाड़ी में कंफर्ट का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा लगा हुआ है जोकि गाड़ी की काफी हेल्प करता है। यह गाड़ी काफी दमदार है। वह कई बार फिल्म के सेट पर इस गाड़ी से आते-जाते स्पॉट किए जाते है।

दिलजीत दोसांज मर्सिडीज जी63 एएमजी एक्टर के भी मालिक है

दिलजीत दोसांज मर्सिडीज जी63 एएमजी एक्टर के भी मालिक है। इसकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है। दिलजीत कई बार गाड़ियों के साथ फोटो क्लिक कराते भी नजर आते है। दिलजीत दोसांज का गाड़ियों का शौक उनके गानों और फिल्मों में भी नजर आता है। वह अक्सर अपने म्यूजिक वीडियो को गाड़ियों में बैठकर शूट कराते नजर आते हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म फिल्म एक्टर भी है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते हैं। उन्होंने पंजाबी के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काफी काम किया है।