Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / राजीव हत्याकांड में बम बनाने की साजिश के बारे में पूछा सुको ने

राजीव हत्याकांड में बम बनाने की साजिश के बारे में पूछा सुको ने

नई दिल्ली 17 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से यह बताने को कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में इस्तेमाल बम को बनाने के पीछे साजिश की आशंका के पहलू के बारे में क्या जांच हुई है।

    न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि या तो मामले की फिर जांच कराके नतीजा बताया जाए या इसकी आगे जांच कराई जाए। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह रखी है।

    न्यायालय ने सरकार से यह जानकारी हत्याकांड के एक दोषी के इस दावे के बाद मांगी है कि इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई।