देहरादून 11 जनवरी।उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जमीन धसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को एक लाख पचास हजार रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि यह सहायता आपदा राहत कोष से दी जाएगी। इसमें से पचास हजार रुपये आवास बदलने के लिए प्रदान किए जा रहे हैं।श्री सुंदरम ने कहा कि जोशीमठ में जो परिवार किराये के मकान में रहना चाहते हैं उन्हें सरकार अलग से लगातार छह महीने तक चार हजार रुपये प्रतिमाह देगी।
जमीन धसने वाले इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। श्री सुंदरम ने बताया कि अब तक कुल 723 घरों में दरारें आई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 86 घर असुरक्षित इलाकों में हैं। प्रशासन ने 131 परिवारों के 462 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है।