रांची 23 दिसम्बर।सीबीआई की विशेष अदालत चारा घोटाला मामले में आज फैसला सुनाएगी। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र मुख्य आरोपी हैं।
आज चारा घोटाले के जिस मामले में सजा सुनाया जाना तय है,वह देवगढ़ कोषागार से करीब 89 लाख रुपये की अवैध निकासी का है, जो 1991 और 1994 के बीच हुई थी। इसमें छह राजनेता, छह अफसर तथा दस सप्लायर शामिल हैं।
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावे पूर्व सांसद आर.के. राना, बिहार के पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद, लोक सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत आरोपियों में शामिल हैं। इसको लेकर 27 अक्टूबर, 1997 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि मामले की सुनवाई नौ महीने के अन्दर पूरी कर ली जाय।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India