Monday , October 7 2024
Home / देश-विदेश / मौनी अमावस्या के दूसरे दिन भी संगम तट पर जुटे श्रद्धालु

मौनी अमावस्या के दूसरे दिन भी संगम तट पर जुटे श्रद्धालु

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के दूसरे दिन रविवार को भी संगम तट पर श्रद्धालु जुटे। सुबह से लेकर दोपहर तक स्नानार्थियों का हुजूम मेला क्षेत्र में आता रहा। रविवार का दिन होने के कारण शहरी भी पिकनिक मनाने संगम पहुंचे। संगम पर दोपहर 12 बजे तक खूब लोग आए। दूसरे दिन भीड़ को देखते हुए पुलिस को रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा। स्नान के बाद खिली धूप में भी परिवार के साथ लोगों ने वक्त बिताया। संगम पर स्नान के बाद भोजन कर श्रद्धालु पूरा मेला घूमते रहे। रविवार को सभी पंडालों में कथा प्रवचन व रासलीला का मंचन हुआ।