Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में पटाखों के कारखाने में हुए धमाके में आठ लोगों की मृत्‍यु

तमिलनाडु में पटाखों के कारखाने में हुए धमाके में आठ लोगों की मृत्‍यु

(प्रतीकात्मक फोटो)

चेन्नई 29 जुलाई।तमिलनाडु में कृष्‍णागिरि जिले के पष़ायापट्टी में पटाखों के कारखाने में हुए धमाके में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई।

     पुलिस के अनुसार इस इस विस्‍फोट में कई अन्य घायल भी हुए हैं।घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।मुख्‍यमंत्री एम.के. स्‍टॉलिन ने प्रत्‍येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है।इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे।

     प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।