Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / रमन ने हिमाचल के नये मुख्यमंत्री श्री ठाकुर को दी बधाई

रमन ने हिमाचल के नये मुख्यमंत्री श्री ठाकुर को दी बधाई

रायपुर 27 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्री जयराम ठाकुर को आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।

डॉ.सिंह ने उनके प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए उम्मीद जतायी है कि श्री ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सुशासन और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री जयराम ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।डा.सिंह को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से वह शामिल नही हो पाए।