अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी, टोटल 20% लुढ़के गैस के शेयर..
अडानी ग्रुप (Adani Group) और अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के बीच जुबानी जंग जारी है। अडानी ग्रुप ने रविवार को 413 पेज में हिंडनबर्ग के आरोपों का जवाब दिया। इसके बाद फिर हिंडनबर्ग ने पलटवार किया है। इस बीच, अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट को छुआ है। वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर 20 पर्सेंट के लोअर सर्किट पर हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 3038.35 रुपये पर पहुंचे। फिलहाल, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 2917.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर भी 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 658.45 रुपये पर पहुंचे। फिलहाल, अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 616.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 20 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 2347.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर के शेयर भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 235.65 रुपये के स्तर पर हैं। अडानी विल्मर के शेयर भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 491.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों पर भी लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1608.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 18 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1220 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एनडीटीवी (NDTV) के शेयर भी सोमवार को 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 243.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट का अपर सर्किट छुआ है। फिलहाल, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर बीएसई पर करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 393.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, ACC के शेयर करीब 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1870 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।