वाशिंगटन 17 अक्टूबर।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि निवेशकों के लिए भारत से बेहतर और कोई देश नहीं हो सकता।
श्रीमती सीतारमण ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में ऐसा लोकतांत्रिक वातावरण है जो पूंजीपतियों का सम्मान करता है।उन्होने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और उसके पास श्रेष्ठ कौशल उपलब्ध है।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को आश्वासन दिया कि सरकार लगातार सुधारों की दिशा में काम कर रही है।
उन्होने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों के साथ साप्ताहिक चर्चा कर रही है और निवेशकों तथा निगमित क्षेत्र के साथ किसी भी प्रकार का अविश्वास का माहौल नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार दबाव वाले क्षेत्रों की समस्याओं से निपटने के उपाय कर रही है।उन्होंने कहा कि उपभोग को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय ने बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से कहा है कि वे छोटे से छोटे शहरों और गांवों के लोगों को कर्ज मुहैया कराने का प्रयास करें।