Tuesday , December 23 2025

नहीं रहे तेलुगु सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर के विश्वनाथ, PM मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए बताया महान शख्सियत..  

तेलुगु सिनेमा में अपने निर्देशक से सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ का बीती रात को निधन हो गया। भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित के विश्वनाथ ने 92 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। निर्देशक के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ-साथ फिल्ममेकर के फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके जाने से काफी दुखी हो गए हैं। इस बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी के विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी भी दिग्गज फिल्मकार के विश्वनाथ के निधन से काफी दुखी नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए निर्देशक के देहांत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री के विश्वनाथ गारू के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। वह सिनेमा की दुनिया के एक महान शख्सियत थे और साथ ही वह रचनात्मक और बहुआयामी निर्देशक थे। उन्होंने अलग-अलग शैलियों में फिल्में बनाई थीं और कई दर्शकों का अपने दर्शकों का मनोरंजन किया था। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और सहानुभूति। ओम शांति’।
jagran

इस फिल्म से हुई थी के विश्वनाथ की शुरुआत

19 फरवरी 1930 में जन्में के विश्वनाथ ने फिल्मों में सिर्फ बतौर निर्देशक ही नहीं, बल्कि एक एक्टर और स्क्रीन-राइटर के तौर पर भी काम किया। तेलुगु सिनेमा में उन्होंने अपना एक अलग मार्क छोड़ा था। देश के साथ-साथ विदेशो में भी उनकी फिल्मों को काफी सराहा गया। साल 1980 में दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ को ‘बेसनकॉन फिल्म फेस्टिवल ऑफ फ्रांस’ में ‘जनता का पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्हें 1992 में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए आंध्र प्रदेश प्रदेश में रघुपति वेंकैया पुरस्कार और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। के विश्वनाथ के फिल्मी करियर की शुरुआत 1965 में तेलुगू फिल्म ‘आत्मा गोव्रावाह्म’ से हुई थी। अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड पुरस्कार मिला था। उनकी लास्ट फिल्म ‘ओप्पंडा’ थी। इस कन्नड़ फिल्म में उन्होंने बतौर एक्टर काम किया।

सितारों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

के विश्वनाथ के निधन से साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा झटका लगा है। उनके निधन पर पर अनिल कपूर से लेकर चिरंजीवी सहित कई सितारों ने अपना शोक व्यक्त किया है। You will have free time that may include assigned reading, reflection, prayer, journaling, or a discipline of silence. Pool and hot tub were great when the weather got chilly and the waves got rough. Privileges Important Links Advertise with us Acknowledgements. Carol wore a stunning navy blue dress slimming, boasting one shoulder which she wore with a remembrance poppy. Video: Sheaffer intensity ballpoint review Pelikan K Ballpoint Pen I am very pleased with the quality of the product and service. Contact Information Londonderry Notify me when new ads are posted. Use the buttons below to create your episode and character pages. Now, 30 years on, Coleman is still farming the same way but with fresh perspective. It only shows those roller lines if you've got a keen eye for that kind of stuff or are meticulous like me. Just the other day I was talking to my girlfriend about this subject. Over 2, holes with a small diameter ensure a fast replacement of water, thus significantly improving the washing and rinsing cycles.