Thursday , March 28 2024
Home / देश-विदेश / यूपी के औरैया में नोएडा से महोबा आ रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में हुई मौत..

यूपी के औरैया में नोएडा से महोबा आ रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में हुई मौत..

यूपी के औरैया में शन‍िवार देर रात नोएडा से महोबा आ रहे बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा शनिवार की देर रात निगड़ा करमपुर समीप इटावा-कानपुर हाईवे पर हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों दोस्त गिर पड़े थे। उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोष‍ित कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक युवकों की शिनाख्त रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे हो सकी। महोबा जनपद के चरखारी कस्बा निवासी 36 वर्षीय मान सिंह व 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार नोएडा में नौकरी करते थे। दोनों के स्वजनों को सड़क हादसे की जानकारी दे दी गई है।
महोबा में झांसी-मीरजापुर हाईवे पर बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार होने के चलते टक्कर लगते ही बाइक लगभग पचास मीटर तक युवकों सहित घिसटती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे में थे और बाइक लहराते हुए काफी तेज स्पीड में चला रहे थे। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एंबुलेंस से महोबा जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से तीनों को झांसी रेफर किया गया था, लेकिन देर रात टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की रास्ते में मौत हो गई। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव निवासी 28 वर्षीय देवसिंह अपने साथी इसी गांव के 25 वर्षीय देवेंद्र के साथ हमीरपुर जिले के राठ कस्बा एक शादी समारोह में गए थे। शनिवार रात दोनों युवक बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर रात करीब साढ़े नौ बजे भरवारा गांव के चुरारी तिराहे पर सामने तेज रफ्तार बाइक ने भरवारा गांव निवासी 35 वर्षीय किसान खुमानी को उस समय टक्कर मार दी जब वह घर से खेत जाने के लिए रोड के किनारे पैदल जा रहे थे। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक व किसान खुमानी तीनों दूर तक घिसटते चले गए। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे जिससे उनके सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट आ गईं। घटना होती ही बचाव के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। सरकारी एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी गई और घायलों को तुरंत महोबा जिला अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक नशे में लग रहे थे। बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और लहरा भी रही थी। वहीं घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रात करीब 12 बजे खुमानी की झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, घायलों को इलाज के लिए महोबा अस्पताल भेजा गया था।