Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर हुई 63.92 प्रतिशत

देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर हुई 63.92 प्रतिशत

नई दिल्ली 27 जुलाई।देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या नौ लाख को पार कर गई है। स्‍वस्‍थ होने की दर अब 63.92 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना से मृत्‍यु दर भी घटकर 2.28 प्रतिशत रह गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 991 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल नौ लाख 17568 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।

उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कुल 49 हजार 931 लोग संक्रमित हुए। संक्रमितों की कुल संख्‍या अब तक 14 लाख 35 हजार 453 हो गई है। इनमें से चार लाख 85 हजार 114 का इलाज चल रहा है। एक दिन में 708 लोगों की मृत्‍यु के साथ कोविड-19 से मृतकों की संख्‍या 32 हजार 771 हो गई है।