Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पति निताई दास निवासी तीरथनगर, जसपुर में वह शक्तिफार्म में रह रही है। कहा कि 14 जून 21 को निताई दास के साथ उसकी शादी हुई। आरोप लगाया कि दहेज में बाइक व चैन नहीं दी, जबकि अन्य सामान दिया। शादी के एक महीने बाद ही उसके पति एंव ससुर, सास, ननद कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। बाइक, चेन व 50 हजार नगद की डिमांड करने लगे। पीड़िता के अनुसार, 10 अगस्त 22 की रात्रि को पति समेत ससुरालजनों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। मायकेजनों ने ससुराल पहुंचकर छुड़वाया। पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने दोनो पक्षकार को बुलाकर समझौता कराया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालजन अब धमकी दे रहे हैं। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।