Thursday , November 20 2025

चीन दौरे पर हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,  शी जिनपिंग से की मुलाकात…

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी तीन दिनों के चीन के दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच अगले 25 वर्षों की साझेदारी को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग के अजेंडे से ज्यादा अहमियत इस मुलाकात का होना ही है। इसकी वजह य़ह है कि बीते कुछ सालों में तेजी से वैश्विक हालात बदले हैं। चीन और अमेरिका आमने-सामने खड़े हैं। इसके अलावा भारत एशिया में शक्ति संतुलन की स्थिति में है और अमेरिका उसका करीबी दोस्त रहा है। वहीं चीन और पाकिस्तान की दोस्ती की काट भारत हमेशा ईरान के जरिए निकालता रहा है, लेकिन उसके अमेरिका के साथ खराब संबंध रहे हैं।
यही नहीं चीन ने जब पाकिस्तान के ग्वादर में पोर्ट बनाया तो भारत ने ईरान के चाबहार में नया बंदरगाह बनाकर उसकी काट करने की कोशिश की थी। साफ है कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती के मुकाबले भारत और ईरान की साझेदारी रही है। अब जब ईरान के राष्ट्रपति ने चीन का दौरा किया है और दोनों मिलकर अमेरिका के मुकाबले एक गठबंधन बनाने की कोशिश में हैं तो वह भारत के खिलाफ भी जा सकता है। भले ही ईरान सीधे तौर पर भारत के खिलाफ नहीं है, लेकिन उसका अमेरिका के मुकाबले के चीन के साथ जाना स्वाभाविक तौर पर भारत के लिए चिंताएं बढ़ाने वाला हो सकता है। रईसी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते 20 सालों में यह पहला मौका है, जब किसी ईरानी राष्ट्रपति ने चीन की यात्रा की है। इससे पहले दोनों नेताओं की बीते साल सितंबर में उज्बेकिस्तान में एससीओ समिट के दौरान मुलाकात हुई थी। रईसी ने 2021 में ईरान के राष्ट्रपति का पद संभाला था और उसके बाद चीन से रणनीतिक सहयोग समझौता किया था। चीनी मीडिया के मुताबिक इसी के तहत दोनों नेताओं ने मंगलवार को कई अहम समझौतों पर साइन किए। इब्राहिम रईसी अपने साथ सेंट्रल बैंक के गवर्नर और 6 मंत्रियों को भी चीन लेकर पहुंचे हैं। ईरान, रूस, चीन और पाक मिलकर दे सकते हैं टेंशन भारत के नक्शे को देखें तो चीन, ईरान, रूस और पाकिस्तान उसको घेरे हुए हैं। पाकिस्तान और भारत के रिश्ते तो जगजाहिर ही हैं। इसके अलावा चीन भी बीते एक दशक से भारत को घेरने की कोशिशें तेज कर चुका है। चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर ने दोनों की दोस्ती को और मजबूत किया है। इसके अलावा रूस और यूक्रेन की जंग ने भी समीकरण बदले हैं। चीन ने रूस की एक बार भी जंग के लिए खिलाफत नहीं की और उल्टे कई बार उसका समर्थन ही किया है। इसके अलावा ईरान ने रूस को ड्रोन मुहैया कराए हैं। इस तरह तीन देश यूक्रेन के मसले पर एक होते दिखे हैं। ऐसे में पाकिस्तान भी यदि इनके क्लब में शामिल होने में सफल हुआ तो यह भारत के लिए टेंशन वाली बात हो सकती है।   I find it effective in just evening out the anxiety and fight or flight mechanism. If you want to come to El Salvador, you are welcome . There are several things you need to think about before you go ahead and add a new en suite to your house, from the cost of adding the bathroom, to relocating plumbing, wiring the space and deciding exactly what sanitaryware to invest in. The one that spoke to my heart opened up with scenes of homeless or needy people holding cardboard signs, asking for help. The method of enabling compilations on the iPod itself varies between models. Just lately the quality of food has dropped off, cold, under cooked, ask for a yiros minus onion and it comes as no lettuce but with onion and cold Antibodies used for IP and proteins analyzed by western blotting were indicated, and non-specific IgG antibody was used as negative control. He has distaste for BakuNano as he sees them as dangerous for inexperienced Brawlers to have but gradually uses his own when needed. Use small strokes to connect your lines and fill it out as needed so that you have one solid, even line on your upper lash line. Beijing Hyundai Until the stadium underwent reconstruction. As with any enterprise, the Organizing Committee and everyone involved with it relied heavily on technology in order to deliver a successful event. ActionLink Wireless offers top dollar for your used cell phones, Utah! It opens into the right atrium between the inferior vena cava orifice and the right atrioventricular orifice. It is evident that the interaction of the sugar and curcumin causes the formation of molecular self-assembled structure without any apparent amphiphilic molecules being present. While the ThinkPad Helix is in no danger of impressing us with its variety of ports, all essentials are covered. Eggs and dairy products are usually left in the diet as a source of protein.