नई दिल्ली 25 नवम्बर।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि हिसंक धमकी देना और शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए ईनाम की घोषणा करना लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।
श्री नायडू ने आज यहां एक साहित्यिक कार्यक्रम में कहा कि देश में कानून के शासन को चोट पहुंचाने को सहन नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों को लेकर अब एक नई समस्या पैदा हो रही है। जब लोगों को लगता है कि उनसे उनकी धार्मिक अथवा सामाजिक भावनाओं को चोट पहुंचती है, वे विरोध प्रदर्शन पर उतर आते हैं। जिसे लोकतंत्र में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उनकी ये टिप्पणी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।लोगों का आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेडछाड़ किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India