Sunday , January 18 2026

बहराइच में सड़क हादसा दो बाइक सवारों की मौत बहराइच में सड़क हादसा…

बहराइच – रुपईडीहा हाईवे पर फुलवरिया गांव के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों के पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
बहराइच- रुपईडीहा हाईवे पर रिषिता थाने के फुलवरिया गांव के पास रविवार रात लगभग 12 बजे किसी तेज रफ्तार वाहन ने नानपारा की ओर जा रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर पर लोग दौड़े। तब तक चालक वाहन सहित भाग चुका था। सूचना मिलने पर एसएचओ शमसेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । लाशों की पहचान के प्रयास शुरू हो गए हैं। वाहन से मिले कागजात नानपारा के नील कोठी निवासी के हैं। एसएचओ ने बताया कि पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ।