नई दिल्ली 02 जनवरी।तेल शोधन, इस्पात और सीमेंट जैसे उद्योगों में बेहतर प्रदर्शन के कारण नवंबर 2017 में अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में छह दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि नवबंर में वार्षिक आधार पर तेल शोधन के क्षेत्र में आठ दशमवल दो प्रतिशत, इस्पात में 16 दशमलव छह प्रतिशत और सीमेंट में 17 दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन कोयला उत्पादन का नकारात्मक प्रदर्शन रहा। अक्तूबर 2016 के बाद उत्पादन की यह सर्वाधिक वृद्धि है।
आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए आर्थिक कार्य सचिव एस सी गर्ग ने इस वृद्धि को शानदार बताया। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्टील और सीमेंट में वृद्धि इस बात का परिचायक है कि इन क्षेत्रों में उत्पादन नोटबंदी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए अच्छा संकेत है।