जिनेवा में लगाए गए पोस्टर का स्विस सरकार किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती- स्विस राजदूत
ऐसे समय में जब जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है, विदेशों में भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार की भी घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि भारत सरकार विदेशों में भारत विरोधी दुष्प्रचार पर लगातार कड़ा रुख अपना रही है। इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने रविवार को भारत में स्विस राजदूत राल्फ हेकनर को तलब किया। साथ ही उन्होंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टरों का मुद्दा उठाया।
स्विस राजदूत ने कहा कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ स्विटरजलैंड तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिनेवा में लगाए गए पोस्टर का स्विस सरकार किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती है, न ही यह स्विस सरकार की राय है।