Thursday , March 28 2024
Home / खेल जगत / 42 रन बनाते ही विराट कोहली महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे…

42 रन बनाते ही विराट कोहली महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे…

विराट कोहली वैसे तो दिसंबर 2019 के बाद से अब तक टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ सके हैं, लेकिन कई अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज भी गिरा है। सबसे ज्यादा परेशानी इस दौरान उनको स्पिन खेलने में हुई है, जहां 2017 से 2020 उनका औसत 115 का था, लेकिन जनवरी 2021 से अब तक वे 23 के कम के औसत से स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर पाए हैं। हालांकि, इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके पास एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली अगर 42 रन बना लेते हैं तो वे घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। ये विराट कोहली का 50वां टेस्ट मैच भी भारत की सरजमीं पर है। विराट कोहली भारत में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया हुआ है। अगर विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 42 रन बनाते हैं वह द्रविड़, वर्तमान भारत के मुख्य कोच और महान सुनील गावस्कर को पछाड़कर भारत में सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में शीर्ष पर रहेंगे। गावस्कर ने 87 और द्रविड़ ने 88 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे। वहीं, विराट कोहली के नाम 76 पारियों में 3958 रन हैं। सूची में सभी बल्लेबाजों में उनका 58 का औसत सबसे ज्यादा है वीरेंद्र सहवाग केवल 71 पारियों में भारत में 4000 टेस्ट रनों तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज थे। नंबर 2 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 78 पारियों में ये कमाल किया था। हालांकि, लिटिल मास्टर ने 153 पारियों में 7216 रन के साथ भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शीर्ष पर हैं। उनके बाद द्रविड़ (5598), गावस्कर (5067) और सहवाग (4656) का नंबर आता है।