Tuesday , December 16 2025

सिंधू और सायना नेहवाल के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज

ग्लासगो 24 अगस्त।ग्लासगो में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आज के. श्रीकांत, साईं प्रणीत, अजय जयराम, पी.वी. सिंधू और सायना नेहवाल के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। जयराम ने नीदरलैंड के मार्क कालजाऊ को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज किदांबी श्रीकांत का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एनटोनसेन से होगा।सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी. साई प्रणीत चीन ताइपेई के चाऊ तियन चेन से भिड़ेंगे जबकि अजय जयराम का सामना चीन के चेन लांग से होगा।

महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज सायना नेहवाल दक्षिण कोरिया की सोंग जी ह्योन के साथ खेलेंगी।