केपटाउन 05 जनवरी।भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में पहली पारी में आज शुरूआती जोरदार झटके लगेसऔर उसके तीन विकेट महज 28 रन पर गिर गए।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 73.1 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट कर दिया।भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन तथा मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स 65, फाफ डुप्लेसिस 62 रन और क्विंटन डी कॉक 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद टीम इंडिया ने स्टंप्स तक शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।ओपनर मुरली विजय (1) को वेर्नोन फिलेंडर ने गली में डीन एल्गर के हाथों कैच आउट कराया।फिर डेल स्टेन ने शिखर धवन (16) का कैच अपनी ही गेंद पर लपक लिया।इसके बाद मोर्ने मोर्केल ने आते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (5) को अपना शिकार बनाया।