Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / चीन के होतान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता थी तीव्रता

चीन के होतान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता थी तीव्रता

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बुधवार को चीन के होतान से 263 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। होटन पश्चिमी चीन के एक स्वायत्त क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी झिंजियांग में एक प्रमुख नखलिस्तान शहर है।
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप बुधवार को चीने के होतान में 02:32:21 (यूटीसी+05:30) पर आया था। इसकी गहराई 17 किमी में थी। भूकंप का केंद्र क्रमशः 35.053°N और 81.395°E था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।