Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / एयर शो के अभ्यास के दौरान दो विमान दुर्घटनाग्रस्त

एयर शो के अभ्यास के दौरान दो विमान दुर्घटनाग्रस्त

बेंगलूरू 19 फरवरी।कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में आज एयर शो के अभ्‍यास के दौरान दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्‍त होकर जमीन पर गिरने से पहले सूर्य किरण एरोबैटिक्‍स हॉक विमान से दो पायलट पैराशूट से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे जबकि तीसरे पायलट की मौत हो गई।य‍ह विमान दुर्घटना येलाहांका वायुसेना अड्डे के पास 11 बजकर 50 मिनट पर हुई।यहां कल से एयरो इंडिया शो शुरू होना है।

खबरों के अनुसार दोनो हाक विमान कलाबाजी के बाद नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे कि उनके पंख आपस में टकरा गए।टक्कर होते ही दोनो विमान असन्तुलित होकर नीचे गिर गए और गिरते ही उनमें आग लग गई।