अहमदाबाद 07 जनवरी।गुजरात में एक सप्ताह तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय पतंगोत्सव आज सुबह यहां साबरमती रिवर फ्रंट पर शुरू हुआ।मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यपाल ओ पी कोहली की मौजूदगी में इस रंगारंग समारोह की शुरूआत की।
उद्घाटन समारोह में म्यूनिसिपल स्कूल के दो हजार छात्रों ने सूर्य नमस्कार के करतब दिखाए। बड़ी संख्या में आए बच्चों के लिए विभिन्न आकार और रंगों वाले छोटे-बड़े पतंग आकर्षण का केन्द्र बना रहा। 44 देशों से आए 149 विदेशी पतंगबाजों के साथ 18 राज्यों के 96 और गुजरात के 290 पतंगबाज भी इस पतंग महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दकोर, गांधीधाम, जामनगर, राजकोट, अरावली, द्वारका, अमरेली, पालनपुर, वलसाड़ और सापूतारा जैसे छोटे शहरों में भी पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है।