Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / असम के नागांव एक निर्माणाधीन पुल गिरने की वजह से कम से कम 4 लोग हुए घायल…

असम के नागांव एक निर्माणाधीन पुल गिरने की वजह से कम से कम 4 लोग हुए घायल…

असम के नागांव जिले में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने की वजह से कम से कम 4 लोग घायल हो गए। बता दें कि नागांव जिले के कामपुर इलाके में यह हादसा हुआ, जहां कोपिली नदी पर निर्माणाधीन पुल पर श्रमिक काम कर रहे थे।

लोक निर्माण विभाग से मांगी गई रिपोर्ट

नागांव जिले के पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, घटना में चार श्रमिक घायल हो गए। घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया। हमने लोक निर्माण विभाग (PWD) से रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच शुरू करेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।