Wednesday , January 14 2026

यूक्रेन के विमान को गैर इरादतन कार्रवाई में गिराना स्वीकारा ईरान ने

तेहरान 11 जनवरी।ईरान ने कहा है कि बुधवार को उसकी सेना ने यूक्रेन के एक विमान को मानवीय भूल के कारण गैर इरादतन कार्रवाई में गिरा दिया था। इस दुर्घटना में 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की दुखद मृत्यु हुई थी।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के बाद ही अधिकारियों ने यूक्रेन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 752 के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की थी।

बयान में यह भी कहा गया है कि बुधवार को दुर्घटना के तुरंत बाद ईरानी सेना ने इस दु:खद घटना के कारणों की जांच  के लिए नागरिक उड्डयन संगठन से अलग, तकनीकी और परिचालन विशेषज्ञों की एक विशेष समिति गठित की थी।

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और यूक्रेन विमान दुर्घटना को मानवीय भूल बताते हुए माफी मांगी है।