Thursday , September 19 2024
Home / Uncategorized / शेयर बाजार में संवेदी सूचकांक अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छुआ

शेयर बाजार में संवेदी सूचकांक अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छुआ

मुबंई 15 जनवरी।बम्बई शेयर बाजार में आज संवेदी सूचकांक अब तक के रिकॉर्ड स्तर 343 पर पहुंचने के बाद तीसरे पहर के कारोबार में 289 अंक की वृद्धि के साथ 34877 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65 अंक बढ़कर 10 हजार 747 पर आ गया।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 28 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 53 पैसे का बोला गया।