Thursday , October 23 2025

एनआईए कश्मीरी कारोबारी को आज पेश करेगी अदालत में

नई दिल्ली 18 अगस्त।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए)आतंवादियों को धन मुहैया कराने के सिलसिले में गिरफ्तार कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली को आज अदालत में पेश करेंगी।

   एनआईए के सूत्रों के अनुसार राजधानी की पटियाला हाउस अदालत में विशेष न्यायाधीश के समक्ष वटाली को पेश किया जायेगा।।कल एन आई ए ने वटाली के रिश्तेदारों और कर्मचारियों के यहां छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार किया।

  सूत्रों के अनुसार वटाली पर आरोप है कि वह गैर कानूनी रूप से पैसा मंगवाकर उसे अलगाववादियों, आतंकवादियों और पथराव करने वालों में बांटता था।