टोक्यो 28 सितम्बर।जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद के निचले सदन को भंग कर नये आम चुनाव कराने की घोषणा की है। मतदान 22 अक्टूबर को होगा।आधिकारिक रूप से प्रचार अभियान 10 अक्टूबर से शुरू होगा।
प्रेक्षकों के अनुसार श्री आबे की सोमवार को अचानक चुनाव कराने की घोषणा ने देश को चौंका दिया। समझा जाता है कि विपक्ष की कमजोर स्थिति और उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े रुख के कारण चुनाव में उनको लाभ मिल सकता है।
इस बीच टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके ने पार्टी ऑफ होप नाम से एक नये दल का गठन कर जापान की राजनीति में हलचल मचा दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India