 पटना 15 जनवरी।बिहार के बक्सर जिले में पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमले के सिलसिले में अब तक 10 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पटना 15 जनवरी।बिहार के बक्सर जिले में पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमले के सिलसिले में अब तक 10 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्यव्यापी विकास समीक्षा यात्रा के अंतर्गत डुमरावं प्रखंड में मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव किया गया था ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की जांच कर रहे हैं।वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बीच जनता दल युनाइटेड ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेताओँ के इशारों पर ही मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला किया गया। वहीं दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का कहना है कि गिरफ्तारी कर गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					