हुंडई वरना पहले अधिक सुरक्षित हो गई है। नई हुंडई वरना में इतने एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसे आप क्रेटा में बी नहीं पाएंगे। आइये जानते हैं नई हुंडई वरना में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एडवांस कार बना देती है।
Front Parking Sensors
जहां Creta और Verna दोनों में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया गया है, वहीं Verna में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट पार्किंग सेंसर आपको आगे की गाड़ी को सही दिशा में पार्क करने की इजाजत देती है।
ADAS
नई Verna के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इन सुविधाओं में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो असिस्ट के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और रियर टक्कर अवॉइडेंस शामिल हैं। दूसरी ओर, Creta में कोई ADAS फीचर नहीं दिया जाता है।
जहां नई Creta और Verna दोनों में LED हेडलाइट्स हैं, नई Verna में कॉर्नरिंग लैंप्स भी हैं, जब आप मुड़ते हैं तो कॉर्नरिंग लैंप सड़क के कोनों को रोशन करते हैं। यह रात में ड्राइविंग को सुरक्षित और सहज बनाता है।
Heated Front Seats
Creta और Verna दोनों ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स ऑफर करती हैं, नई Verna हीटेड फ्रंट सीट्स ऑफर करने वाली इकलौती सी-सेगमेंट गाड़ी है।
Rear Windscreen Curtain
हुंडई वरना के रियर में एक कर्टेन दिया जाता है, जिससे कड़ी घूप गाड़ी के अंदर प्रवेश नहीं करती है। गर्मियों के दिनों में ये फीचर काफी लाभकारी है।
Hands-Free Tailgate
नई वरना एक हैंड्स-फ्री टेलगेट ऑफर करती है, जो टेलगेट के पास खड़े चालक को ऑटो मैटिक बूट को खोलने में मदद करती है। यह फीचर तब काम आता है जब आपके हाथ लगेज से भरे हों। इसके लिए आपको ड्राइविंग सीट पर आपको एक बार फीचर इनेबल करना होता है।
Soft Touch Dashboard
नई वरना अपने सेगमेंट में एकमात्र सेडान है, जिसमें फॉक्स लेदर इंसर्ट के साथ सॉफ्ट टच डैशबोर्ड दिया गया है। वहीं दूसरी ओर क्रेटा के डैशबोर्ड पर फॉक्स स्टिच फिनिश के साथ हार्ड प्लास्टिक मिलता है।