कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के प्रबंधक को सोशल मीडिया पर उनके निजी वीडियो को जारी करने की धमकी देने वाला एक पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में आईपीसी की धारा 120बी, 506 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मी चरम पर है। ताजा खबर भाजपा खेमे से है। कर्नाटक में ऐतिहासिक रूप से लगातार दूसरी पर जीत दर्ज करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा न केवल अपने चुनावी अभियान में राजनीतिक दिग्गजों को उतार रही है, बल्कि ‘स्टार पावर’ को भी शामिल कर रही है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्टार किच्चा सुदीप आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India