इंडोनेशिया के सबांग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता
इंडोनेशिया के सबांग के 16 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में बुधवार को एक बार फिर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने यह जानकारी दी। सबांग इंडोनेशिया के आचे प्रांत का एक शहर है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 22:58:47 (यूटीसी+05:30) पर आया और सबंग, इंडोनेशिया में 121.9 किलोमीटर की गहराई में आया।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
भूकंप का केंद्र क्रमश: 5.856 डिग्री उत्तर और 95.173 डिग्री पूर्व था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगे की डिटेल की इंतजार है।