Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों में भारी वर्षा

मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों में भारी वर्षा

मुम्बई 10 जुलाई।मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों-ठाणे, कल्याण, डोम्बीवली, एरोली और पालघाट में कल रात से भारी वर्षा हो रही है।शहर और उसके उपनगरों में पिछले तीन दिन से भारी वर्षाहो रही है।

वर्षा के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित है।नारासौपारा में पटरियों के आसपास पानी जमा होने के कारण वसई रोड से विरार के बीच लोकल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। लंबी दूरियों की कुछ रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। इन ट्रेनों में फंसे यात्रियों के लिए खाने के पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है कि राज्य सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है। विधानसभा में श्री फडनवीस ने बताया कि आपदा प्रबंधन कक्ष और बाकी संबंधित विभाग हर मुमकिन सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैनात हैं।जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए डेढ सौ से अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था की गई है।