Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / कोवोवैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज तैयार है- अदार पूनावाला

कोवोवैक्स वैक्सीन की 50-60 लाख डोज तैयार है- अदार पूनावाला

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कोरोना का मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं है। यह हल्का स्ट्रेन है। बुजुर्ग अगर चाहें तो एहतियाती तौर पर बूस्टर ले सकते हैं।
अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स वैक्सीन को मिली मंजूरी अदार पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स की 50-60 लाख डोज उपलब्ध हैं। हम अगले दो से तीन महीनों में इतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की डोज भी तैयार करेंगे। हम अमेरिका और यूरोप को कोवोवैक्स वैक्सीन दे रहे हैं। यह भारत में बनी एकमात्र कोरोनारोधी वैक्सीन है, जिसे अमेरिका और यूरोप में मंजूरी मिली हुई है।

भारत में कोरोना के 12,193 नए मामले, 42 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,193 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है। कोरोना से 42 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 4,48,81,877 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत

सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.15 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.66 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।