
नई दिल्ली 11 जुलाई।वस्तु और सेवाकर परिषद(जीएसटी) ने कैंसर के उपचार की दवाओं, दुर्लभ बीमारियों के उपचार की दवाओं और विशेष चिकित्सा के लिए खाद्य उत्पादों को वस्तु और सेवा कर से छूट देने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में आज यहां जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वित्तमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर 28 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद ने निजी ऑपरेटरों की उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को जीएसटी से छूट देने का भी फैसला किया है।
उन्होने बताया कि बिना पके, बिना तले स्नैक्स पर जीएसटी दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं। नकली ज़री के धागों पर दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India