Thursday , September 18 2025

अयोग्यता मामले में आप के विधायक मिलेंगे राष्ट्रपति से

नई दिल्ली 20 जनवरी।दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  कहा हैं कि मीडिया में 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की आ रही खबरों के मद्देनजर विधायकों ने राष्ट्रपति से मिलने का निर्णय किया है।

श्री सिसोदिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कल से लगातार मीडिया में खबर है कि 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की राष्ट्रपति से सिफारिश की गई है।बिना सबूतों के चुनाव आयोग ने ऐसा सुझाव कैसे दिया।विधायकों के पास बहुत से तर्क और सबूत हैं जो ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को खारिज करते हैं।उन्होने कहा कि आयोग का यह सुझाव असंवैधानिक है, अलोकतांत्रिक है. विधायकों ने राष्ट्रपति से समय मांगा है, विधायक उनसे मिलेंगे और अपने सबूत देंगे।

उन्होने कहा कि लाभ के पद मामले में विधायकों को अपने बचाव में बात रखने का समय नहीं दिया गया और न ही उनकी बात सुनी गई।