Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / डेविड ने तीन गेंद पर तीन सिक्स जमाए और उनके शॉट्स को देखकर सचिन का भी चेहरा खिल उठा..

डेविड ने तीन गेंद पर तीन सिक्स जमाए और उनके शॉट्स को देखकर सचिन का भी चेहरा खिल उठा..

टिम डेविड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। डेविड ने तीन गेंद पर तीन सिक्स जमाए और उनके शॉट्स को देखकर सचिन का भी चेहरा खिल उठा। वानखेड़े के मैदान पर रविवार की रात टिम डेविड अपनी तूफानी बल्लेबाज से महफिल लूट ले गए। डेविड ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए मुंबई इंडियंस के लिए हारी हुई बाजी को पलट दिया। मुंबई की जनता का तो टिम डेविड ने खूब मनोरंजन किया ही, इसके साथ ही उनकी विस्फोटक बैटिंग के फैन सचिन तेंदुलकर भी हो गए।

आखिरी ओवर में टिम डेविड ने मचाई तबाही

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी। मैच कांटे को हो चला था और फैन्स मुकाबला का नतीजा आखिरी बॉल पर होने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, टिम डेविड के मन में कुछ और ही था। मुंबई के बल्लेबाज ने लास्ट ओवर की जेसन होल्डर की पहली तीन गेंद पर तीन छक्के जमाकर मैच को फिनिश कर दिया। डेविड ने मात्र 14 गेंद का सामना किया और 321 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 45 रन कूटे।

सचिन भी हुए टिम डेविड के फैन

टिम डेविड की तूफानी बैटिंग का लुत्फ मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में बैठे सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर उठाया। डेविड के हर छक्के पर क्रिकेट के भगवान का रिएक्शन देखने वाला रहा। होल्डर की दूसरी गेंद पर जब टिम डेविड के बल्ले से लगातार दूसरा सिक्स निकला, तो सचिन झूम उठे और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। सचिन के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्या ने भी मचाया बल्ले से हल्ला

टिम डेविड से पहले सूर्यकुमार यादव ने भी वानखेड़े के मैदान पर बल्ले से जमकर धमाल मचाया। सूर्या ने अपना खाता अश्विन की गेंद पर सिक्स लगाकर खोला और राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। आईपीएल 2023 में पहली बार सूर्यकुमार फुल फॉर्म में दिखे और उन्होंने 29 गेंद पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का बल्ला एकबार खामोश रहा और वह सस्ते में पवेलियन लौटे।